Ladli Behna Yojana Next Installment Date 2024- 10 अक्टूबर तक लाड़ली बहनों के खाते में भेजे जाएँगे पैसे

Ladli Behna Next Installment Date: लाड़ली बहना योजना की शुरुआत साल 2023 में की गई थी जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार सभी 21 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाओं को 1250 रुपये महीना देती है, इस योजना के तहत अब तक कुल १6 किस्तों का लाभ महिलाओं को दिया जा चुका है और सरकार द्वारा 10 अक्टूबर को लाड़ली बहना की 17th किस्त के तहत 1250 रुपये महिलाओं के खाते में भेजने की तैयारी चल रही है.

लाड़ली बहना योजना के तहत सितंबर महीने में कृषि उपज मंडी बीना ज़िला सागर से लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये 16 वीं किस्त के रूप में भेजें गये थे.

जो महिलाएँ लाड़ली बहना योजना के तहत रजिस्टर्ड है उनको लगातार इस योजना के सभी किस्तों का लाभ मिल रहा है और जो महिलायें रजिस्टर्ड हैं लेकिन उनको पैसा नहीं मिल रहा है तो उनको अपनी लाड़ली बहना योजना ई केवाईसी पूर्ण करनी चाहिए, जिसके बाद आपकी रुकी सभी किस्तों का पैसा आपको मिल जाएगा. इस लेख के माध्यम से हम आपको लाड़ली बहना के अगली किस्त का पैसा कब मिलेगा इसकी जानकारी देंगे.

जानें किन महिलाओं को मिलेगा अगली किस्त का पैसा

हाल ही में मिले सूत्रों के अनुसार लाड़ली बहना योजना के १6th किस्त का पैसा १ करोड़ ६९ लाख महिलाओं को मिल है, जिसके लिये राज्य सरकार के 1897 करोड़ रुपये खर्च हुआ है, जिन महिलाओं की लाड़ली बहना ई केवाईसी पूर्ण होगी और जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होगा और जिन महिलाओं के खाते में DBT प्रक्रिया ऐक्टिव होगी, उन महिलाओं को १7th किस्त का पैसा मिलेगा, क्योंकि माध्य प्रदेश सरकार सभी लाड़ली बहनों का पैसा DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधा महिलाओं के खाते में भेजती हैं, जिसके लिये महिलाओं के खाते की DBT प्रक्रिया ऐक्टिव होनी अनिवार्य है.

जिन महिलाओं की ई केवाईसी या बैंक से आधार लिंक नहीं है वे तुरंत करायें और इस योजना का लाभ लगातार लेती रहें. यदि आपको ई केवाईसी करना नहीं आता है तो कोई बात नहीं क्योंकि आप हमारे द्वारा दिये गये लाड़ली बहना ई केवाईसी लिंक को फॉलो करके आसानी से अपनी ई केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकती है.

जानें कब आयेगी लाड़ली बहना की अगली (Next) किस्त

लाड़ली बहना योजना के सभी किस्तों का पैसा महिलाओं के खाते में 1 से 10 तारीख के बीच भेजा जाता था, लेकिन कुछ महीनों का पैसा एमपी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा ४ तारीख को भेजा गया और 16वीं किस्त का पैसा 09 सितंबर 2024 को भेजा गया था लेकिन लाड़ली बहना के अगली किस्त का पैसा महिलाओं के खाते में १० अक्टूबर 2024 तक भेजा जाएगा.

जिन महिलाओं को 16वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है वे महिलाएँ लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेटस की जाँच करें, जिससे पता चल पायेगा कि पैसा क्यों नहीं मिल रहा है और उस कमी को सुधारें ताकि आगे की आने वाली किस्तों का लाभ आसानी से मिलता रहे.

लाड़ली बहनों को मिली अब तक की किस्तों का विवरण

एमपी मुख्यमंत्री जी द्वारा अब तक लाड़ली बहनों को कुल 16 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है, और जल्द ही 17वीं किस्त भेजी जाएगी, लाड़ली बहनों को मिली अब तक की किस्तों की जानकारी आप नीचे की दिये टेबल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

किस्तों की संख्याकिस्त जारी होने की तिथिकिस्त की राशि
1.१0 जून 20231,००० रुपये
2.१0 जुलाई 20231,००० रुपये
3.१0 अगस्त 20231,००० रुपये
4.१0 सितंबर 20231,००० रुपये
5.१0 अक्टूबर 20231250 रुपये
6.१0 नवंबर 20231250 रुपये
7.१0 दिसंबर 20231250 रुपये
8.१0 जनवरी 20241250 रुपये
9.१0 फ़रवरी 20241250 रुपये
10.१0 मार्च 20241250 रुपये
11.१0 अप्रैल 20241250 रुपये
12.४ मई 20241250 रुपये
13.06 जून 20241250 रुपये
14.05 जुलाई 20241250 रुपये
15.10 अगस्त 20241500 रुपये
16.09 सितंबर 20241250 रुपये
17.10 अक्टूबर 2024 (संभावित)1250 रुपये

जानें लाड़ली बहना योजना की अगली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब शुरू होगी

लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक 1,29,25,929 महिलाओं को लाड़ली बहना का पैसा मिल रहा है, लेकिन अभी बहुत सी ऐसी महिलाएँ हैं जो इस योजना की पात्रता रखती हैं लेकिन पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गई हैं इसलिए एमपी सरकार द्वारा जल्द ही लाड़ली बहना 3.० रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे छूटी हुई पात्र महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल पाये.

अभी हाल फ़िलहाल में लोक सभा का चुनाव चल रहा था जिसके कारण से आवेदन का अगला चरण शुरू नहीं किया गया, लेकिन अब चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सरकार द्वारा जल्द ही रजिस्ट्रेशन की अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी, अधिक जानकारी के लिये आप chief minister ladli behna yojana पर विज़िट करते रहें क्योंकि आपको लाड़ली बहना योजना की सभी जानकारी यहाँ सबसे पहले दी जाती है.

Ladli Behna Yojana Next Installment Date – FAQ

लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त कब आयेगी?

लाड़ली बहना योजना के 17th अगली किस्त का पैसा 10 अक्टूबर 2024 तक महिलाओं के खाते में भेजा जायेगा.

इस समय लाड़ली बहना योजना का लाभ कितनी महिलाएँ ले रही हैं?

लाड़ली बहना योजना का लाभ वर्तमान में कुल 1 करोड़ 29 लाख 25 हजार 929 महिलाए ले रही हैं.

लाड़ली बहना योजना के किस्त का पैसा नहीं मिल रहा है तो क्या करें?

लाड़ली बहना योजना के तहत रजिस्टर्ड महिलाओं को यदि किस्त का पैसा नहीं मिल रहा है तो सबसे पहले आप अपनी लाड़ली बहना ई केवाईसी पूर्ण करें, फिर अपने बैंक से आधार लिंक करें एवं अपने बैंक खाते का NPCI ऐक्टिव करवावें ताकि जिसके बाद आपके रुकी हुई सभी किस्तों का पैसा आपके खाते में भेज दिया जाएगा.

लाड़ली बहना योजना NPCI कहाँ से करवायें?

NPCI बैंक के माध्यम से किया जाता है, सभी लाड़ली बहना अपना एनपीसीआई अपने बैंक के माध्यम से करा सकती हैं.

लाड़ली बहना अगली किस्त

महत्वपूर्ण लेख

Ladli Behna Registration Ladli Behna List check
Ladli Behna Awas YojanaLadli Behna Payment Status
Aadhar Bank Account Linking StatusLadli Behna Awas list
Ladli Behna Eligibility CriteriaLadli bahna Login कैसे करें? जानें