Ladli Behna Yojana Aadhaar Link and DBT Status check 2024

लाड़ली बहना योजना का लाभ वर्तमान में 1 करोड़ 29 लाख + महिलायें ले रही हैं, जिन महिलाओं का नाम चीफ मिनिस्टर लाड़ली बहना अंतरिम सूची मे मौजूद है, उनको लाभ प्राप्त करने के लिए अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है, जिन महिलाओं का बैंक उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं है, उनको इस योजना के आने वाली किस्तों का लाभ नहीं मिलेगा।

क्योंकि लाड़ली बहना योजना के किस्तों का पैसा DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से महिलाओं के खाते में ट्रांसफ़र किया जाता है, जिसके लिए लाभ्यार्थी के खाते में Direct Benefit Transfer का ऐक्टिव होना अनिवार्य है, जिन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का पैसा नहीं मिल रहा है उनको अपने बैंक आधार लिंक स्टेटस की जाँच करनी चाहिए.

जिनका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं होगा उनको किस्त का पैसा नहीं मिलेगा, इसलिए हम आज आपको इस लेख के माध्यम से लाडली बहना योजना आधार लिंक और DBT की स्थिति देखने की प्रक्रिया को विस्तार से बताने वाले हैं.

आधार लिंक, डीबीटी सक्रिय बैंक खाता क्यो आवश्यक है? जानें

  • इस योजना के पैसे भेजने का माध्यम (डीबीटी) है जिससे महिलाओं को पैसा आसानी से प्राप्त हो पायें क्योंकि DBT भुगतान असफल होने की दर बहुत ही कम है.
  • आधार लिंक तथा डीबीटी सक्रिय बैंक खाते में भुगतान होने से पैसा सीधे बहनों के खाते में जाएगा.
  • परिवार के निर्णय में बहनों को महत्व मिलेगा
  • इस पैसे का उपयोग करके बहनें अपना कोई छोटा व्यवसाय कर पायेंगी.

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना DBT स्तिथि देखें

लाड़ली बहना योजना DBT स्टेटस देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के DBT स्टेटस को देखने के लिए सबसे पहले CM Ladli behna yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • उसके बाद आधार लिंक DBT स्तिथि जानें के लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप अपना ऑनलाइन पंजीयन क्र. या सदस्य समग्र क्र. और कैप्चा दर्ज करके ओटीपी भेजें पर क्लिक करें.
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना DBT स्तिथि देखें
  • उसके बाद ओटीपी बॉक्स में अपना ओटीपी दर्ज करके खोजें पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना DBT स्तिथि दिखाई देने लगेगी, जिसको आप देख सकते हैं.

आधार कार्ड से कौन सा बैंक लिंक है ऐसे चेक करें

आधार कार्ड से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक/सीड है जानने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें-

aadhar
MY aadhaar bank seeding
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर Login to Aadhaar via OTP का एक नया पेज खुलेगा.
  • जिसमे आप अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करके Login With OTP पर क्लिक करें.
MY aadhaar login
  • उसके बाद आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें.
otp
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन Service का पेज खुलेगा जिसमे कई विकल्प दिए होंगे जिसमे से आपको Bank Seeding Status पर क्लिक करना है.
bank seeding Status
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर बैंक आधार सीडिंग स्टेटस दिखाई देने लगेगा , जिसमे आपका आधार नंबर, बैंक का नाम, बैंक सीडिंग स्टेटस और लास्ट अपडेटेड डेट की जानकारी दी गई होगी जिसको आप देख सकते हैं.
aadhar bank Mapping
  • यदि आपका Bank Seeding Status Inactive दिखा रहा हैं तो आप अपने बैंक में जाकर अपने बैंक खाते से अपना आधार कार्ड सीड करवायें, यह प्रक्रिया पूर्ण फ्री होती है और आधार सीड होते ही आपकी रुकी हुई सारी किस्तों का भुगतान आपको प्राप्त हो जायेगा.

मोबाइल से बैंक आधार लिंक स्टेटस ऐसे चेक करें

यदि आप अपने बैंक आधार लिंक स्टेटस को मोबाइल नंबर के माध्यम से चेक करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • सबसे पहले आप अपने आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करें.
  • उसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और पुनः सत्यापित करें उसके बाद सबमिट करें.
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड से बैंक अकाउंट के लिंक की स्तिथि दिखाई देनें लगेगी, जिसको आप देख सकते हैं और उसका स्क्रीन शॉट लेकर रिकॉर्ड के लिए अपने पास रख सकते हैं.
Ladli Behna Payment StatusLadli Behna Eligibility Criteria
Ladli behna Login कैसे करें? जानेंLadli Behna Registration
Ladli Behna List checkLadli Behna Awas Yojana