मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023 को की गई थी, Ladli Behna Yojana के तहत लाभ्यार्थी महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रत्येक महीने 1250 रुपये दिये जाते हैं, इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को प्रति महीना वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिससे वो अपना भरण पोषण आसानी से कर पाएँ।
Chief Minister Ladli Behna Yojana की शुरुआत एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी, जिसके तहत वर्तमान में पात्र 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं को 1250 रुपये महीना दिया जाता है.
ladli behna Yojana के अगली किस्त की लेटेस्ट अपडेट
CM Ladli Behna Yojana की प्रत्येक किस्त महीने के 1 से 10 तारीख़ के बीच जारी की जाती है, ऐसे में अगली किस्त १० दिसंबर 2024 तक महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी. इसलिए सभी पात्र महिलाओं से अग्रह है कि अगली किस्त जारी होने से पहले अपनी Ekyc करा ले ताकि इस योजना का निरंतर लाभ ले पायें.
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 18वीं किस्त 09 नवंबर 2024 को इंदौर में आयोजित समारोह से प्रदेश की १ करोड़ 29 लाख पात्र महिलाओं महिलाओं के खातें में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेज दी गई है. |
chief minister ladli behna yojana क्या है?
MP ladli behna yojana के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वार राज्य की महिलाओं को आर्थिक मदद देकर महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाकर उनके बेहतर भविष्य की नींव रखी जा रही है।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार 23.0 प्रतिशत महिलाएं मानक बॉडी के मास् इन्डेक्स से कम स्तर पर है और 15 से 49 वर्ष की आयु की महिलाओं में एनीमिया का स्तर 54.7 प्रतिशत परिलक्षित हुआ है, महिलाओं के जीवन में बदलाव आए और यह आकड़े तेज़ी से कम हो इसलिए एमपी लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की संक्षिप्त जानकारी
योजना का नाम | Chief Minister Ladli Behna Yojana |
लांच होने की तिथि | 05 मार्च 2023 |
लाभ्यार्थी | मध्य प्रदेश की महिलाएँ |
लाभ्यार्थी की उम्र सीमा | २१ वर्ष से ६० वर्ष तक |
भुगतान राशि | प्रतिमाह 1250/- रूपये |
भुगतान की तिथी | प्रत्येक महीना के 1 से 10 तारीख तक |
हेल्पलाईन नम्बर | 0755 2700800 |
आधिकारिक वेबसाइट | cmladlibahna.mp.gov.in |
CM Ladli Behna Yojana Multiple Benefits
Ladli Behna Yojana के तहत महिलाओं को कई लाभ मिलते हैं, जो निम्नलिखित है –
- इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपये प्रति महीना मिलता है।
- लाड़ली बहना योजना की राशि से महिलायें स्वयं के पोषण पर विशेष ध्यान दे पायेंगी, जिससे महिलाओं के बॉडी मास इन्डेक्स के मानक स्तर में सुधार आएगा।
- महिलाओं के आर्थिक रूप से मजबूत होने से उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के स्तर में सुधार आएगा ।
- महिलाओं की श्रम बल भागीदारी में वृद्धि होगी और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिकाओं में पकड़ बनेगी।
- महिलायें अपनी प्राथमिकता के अनुसार व्यय करने हेतु आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र होगीं एवं स्वरोजगार/आजीविका के संसाधनों को विकसित कर पायेंगी।
- राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार महिलाओं की राशि धीरे – धीरे बढ़ाकर ३,००० रुपये महीना की जाएगी।
लाड़ली बहना योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- समग्र आईडी (अनिवार्य)
- आधार कार्ड
- फोटो
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र, इत्यादि।
Ladli Behna Yojana Eligibility 2024
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो आपको लाडली बहना योजना पात्रता के अन्तर्गत आना होगा, जो निम्नलिखित है।
- आवेदक महिला मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए ( आवेदन कैलेंडर वर्ष में 1 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं)
- इस योजना का लाभ विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता सभी महिलाएं ले सकती हैं।
- महिला के परिवार में कोई भी व्यक्ति टैक्स भरने वाला नहीं होना चाहिए।
- परिवार में कोई भी व्यक्ति पेंशन धारक नहीं हो।
- परिवार की वार्षिक आय २.५ लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- परिवार का मतलब पति, पत्नी और उनपे आधारित बच्चों से हैं।
- लाड़ली बहना योजना पात्रता और अपत्रता विस्तार से जानें
Ladli Behan Yojana Registration 2025
यदि आप एमपी लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन करना चाहती हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकती हैं।
लाड़ली बहना योजना आवेदन आप निम्नलिखित चरणों में कर सकते हैं👇–
- ladli behna yojana का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको एक ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा।
- सीएम लाड़ली बहना आवेदन फॉर्म आप अपने ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र से प्राप्त कर सकती हैं।
- cm ladli bahna आवेदन फॉर्म मिलने के बाद आपको उसमे मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा, जैसे – अपनी समग्र आईडी, नाम, स्थाई पता, पहचान पत्र क्रमांक, बैंक पासबुक, फोटो, हस्ताक्षर एवं अन्य विवरण जो आवेदन फॉर्म पर पूछे गये हो।
- सभी जानकारी दर्ज करके आप अपने आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत या आंगनबाड़ी केंद्र में जमा कर दे।
- ऑफलाइन फॉर्म भरने के बाद आपके नजदीकी कैंप वार्ड, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय में मौजूद कैंप प्रभारी द्वारा उसे ऑनलाइन किया जाएगा।
- ऑनलाइन पूर्ण होने के बाद आपको फॉर्म सबमिट होने की रसीद प्राप्त होगी, जिस पर आपका आवेदन क्रमांक होगा। जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन फार्म के स्थिति की जांच कर सकती हैं।
- आवेदन प्रक्रिया नि:शुल्क है।
- आवेदन करते वक्त स्वयं महिला को उपरोक्त स्थल पर उपस्थित होना होगा ताकि उसकी लाइव फोटो ली जा सके।
इन जगहों से कर सकते हैं आवेदन
- पंचायत केंद्र से
- पंचायत सचिव के जरिए
- प्रधान के जरिए
- विशेष कैंप कार्यालय के माध्यम से
CM ladli Behna Yojana Status Check करें
यदि आप मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर चुकी हैं, तो आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने लाड़ली बहना आवेदन स्थिति की जांच कर सकती हैं।
- लाडली बहना योजना आवेदन स्थिति देखने के लिए सर्वप्रथम सीएम लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
- मेनू सेक्शन में ऊपर की तरफ “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपनी लाडली बहना आवेदन क्रमांक या समग्र आईडी क्रमांक को दर्ज करें, उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके “ओटीपी भेजें” विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, उसको नीचे दिए गए “कृपया ओटीपी प्रविष्ट करें” बॉक्स में दर्ज करें, उसके बाद नीचे दिये “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
- खोजें पर क्लिक करने के बाद, आवेदन किए गए फार्म का लाइव स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा, जिसको देखने के बाद आप अपने फॉर्म स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- ऊपर दिये स्टेप को फॉलो करके आप लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेटस चेक (cm ladli behna yojana payment status check) कर सकती हैं।
मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो क्या करें?
यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आपको नजदीकी CSC (Common Service Center) पर जाकर अपनी eKYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी। CSC सेंटर पर ekyc बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाएगी, जिसमे आपको आधार लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ladli Behna Yojana List कैसे देखें? जानें
एमपी सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना का लाभ जिनको नहीं मिल रहा है उनको लाभ देने के लिए आवेदन प्रक्रिया को दोबारा प्रारम्भ किया जाता है, आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश द्वारा लाडली बहना योजना की नई सूची जारी की जाती है और फिर उस सूची के अनुसार भुगतान किया जाता है।
यदि आप cm ladli behna yojana New List में अपना नाम देखना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताये गये सभी चरणों का पालन करें, जो निम्नलिखित है-👇
- लाडली बहना योजना लिस्ट देखने के लिए सर्वप्रथम आप सीएम लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज के मेनू विकल्प में दिये “अंतिम सूची” पर क्लिक करें।
- जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना लाडली बहना योजना में “रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा” और उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके “ओटीपी प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें दो विकल्प दिए रहेंगे-
- क्षेत्र वार
- व्यक्ति विशेष वार
- यदि पूरे क्षेत्र की लाड़ली बहना योजना लिस्ट देखना चाहते हैं तो पहले विकल्प का चुनाव करें और नई सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो दूसरे विकल्प का चुनाव करें।
- यदि आप अपने क्षेत्र के लाडली बहना योजना लिस्ट को देखना चाहते हैं तो “क्षेत्र वार” विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद नीचे कुछ ड्राप डाउन मेनू खुलेंगे, जिसमे आपको अपने जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत ज़ोन और ग्राम/वार्ड का चुनाव करें और “अंतिम सूची देखें” बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे लाड़ली बहना योजना लभ्यार्थियों की लिस्ट दिखाई देगी और उसमे कई ऑप्शन दिखाई देगें, जैसे – आवेदन क्रमांक, आवेदिका का नाम, मुखिया का नाम, मुखिया से सम्बन्ध, आयु, वैवाहिक स्थिति और पंजीयन की तारीख इत्यादि।
- यदि आप व्यक्ति विशेष वार विकल्प का चुनाव करते हैं तो आपको अपनी समग्र आईडी क्रमांक या रजिस्ट्रेशन क्रमांक को दर्ज करके नई सूची में अपना नाम देखे सकते हैं।
- ऊपर बताये गये स्टेप को फॉलो करके आप ladli behna yojana List आसानी से देख सकते हैं।
Ladli Behna Awas Yojana 2024 क्या है?
लाड़ली बहना आवास योजना के तहत लाड़ली बहना जिंसके पास पक्के मकान नहीं हैं उन महिलाओं को मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा पक्के मकान बनवाने की सहायता दी जाएगी, लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुआत १७ सितंबर २०२३ को किया गया था।
जो महिलाएँ पीएम आवास योजना से वंचित रह गई है और जिनकी आय प्रतिमाह १२,००० हज़ार रुपये से कम है, उनको इस योजना का लाभ मिलेगा, लाडली बहना आवास योजना का लाभ 4 लाख 75 हज़ार महिलाओं को दिया जाएगा (यह संख्या बढ़ भी सकती है)। लाड़ली बहना आवास योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपये मिलेंगे पक्के घर के निर्माण हेतु।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
सीएम लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च २023 को हुई थी।
इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह १२५० रुपये मिलते है।
लाड़ली बहना योजना आवेदन करने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल से आवेदन फॉर्म को ले और उसमे माँगी गई जानकारी को भरें, जैसे – अपनी समग्र आईडी, नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो इत्यादि। उसके बाद कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म को जमा करें, जिसके बाद आपके फॉर्म को कर्मचारी द्वारा लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी, आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का लाइव फोटो लिया जाएगा, जिसके बाद आवेदन पूरा हो जाएगा।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जायें फिर मेनू में दिये अंतिम सूची पर क्लिक करें, उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर सत्यापित करें, फिर व्यक्ति विशेष वार विकल्प का चुनाव करके, जिसका नाम देखना चाहते हैं, उसकी समग्र आईडी नंबर दर्ज करके सूची में नाम देख सकते हैं।
लाड़ली बहना योजना का पैसा डायरेक्ट बैंक ट्रांसफ़र के माध्यम से महीने की 10 तारीख़ तक महिलाओं के बैंक खाते में भेज दिया जाता है।
आवेदन करने के लिए महिला की आयु २१ से ६० वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन पूर्ण होते ही ऑनलाइन आवेदन की पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी, इन सभी प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता आपका सहयोग करेंगी, जिसका उपयोग करके आप अपने आवेदन स्तिथि की जाँच कर सकती है।
महिला एमपी की स्थाई निवासी हो और उसकी उम्र २१ से ६० वर्ष के बीच हो और उसके परिवार की कुल कमाई २.५ लाख रुपये से कम हो।